UP Nikay Chunav 2023: आखिरकार बहुत इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Urban Body Election) की तारीखों का एलान बीते रविवार (9 अप्रैल) शाम हो गया। प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव(body elections in two phases) कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। अगर चुनाव परिणाम की बात की जाए तो 13 मई को चुनाव को रिजल्ट आएगा।एआईएमआईएम ने बिजनौर, बरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर, बहराइच और रायबरेली की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की भी घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों का उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एआईएमआईएम ने जीनत मेहंदी के नाम की घोषणा की है। वहीं मुरादाबाद की महमूदपुर माफी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार को और अमरोहा की धनौरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए यशपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) के आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 762 में से 760 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। यह चुनाव 760 निकायों में होगा। इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी हो चुकी है। उम्मीदवार 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल कर सकेंगे। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच(Scrutiny of nomination papers on April) 18 होगी। 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे जाएगा। 4 मई को मतदान होगा।
Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर पर आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…