UP Nikay Chunav 2023 Update: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर प्रशासन ने कमर कसी। डीएम ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में शामली जनपद में प्रथम चरण में निकाय चुनाव होना है। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है।
मंगलवार को जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त रूप से नामांकन केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, शामली जनपद में निकाय चुनाव प्रथम चरण में है। यहां पर 4 मई को मतदान होना है। वही, 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल के बीच में नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है।
इसी बीच आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसपी अभिषेक झा ने जनपद की तीनों तहसीलों में बनाए गए नामांकन केंद्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी नामांकन केंद्रों पर कर दी गई है। नामांकन केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग भी बनाई गई है, जिससे की भीड़ नामांकन केंद्रों तक ना पहुंचे।
also read- आयोग ने जारी किया भर्तियों का कैलेंडर, जानिए किन पदों के लिए दोबारा कराने जा रहा परीक्षा