UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। ऐसे में तमाम लागू हो गए हैं। वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। ऐसे में चुनाव आयोग पूरी तरीके से मुस्तैद है कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में किसी प्रकार की कोई धांधली ना हो इसके लिए हर जिले में उड़न दस्ता टीम का गठन किया है। चुनाव आयोग सुचितापूर्ण चुनाव कराने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। इसी बीच दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की पत्नी ने लखनऊ मेयर पद के लिए फॉर्म भर दिया है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने बीजेपी से लखनऊ महापौर प्रत्याशी के लिए आवेदन किया है। लखनऊ की मेयर सीट हमेशा से हॉट मानी जाती रही है। अभी तक 1995 से इस सीट पर लगातार बीजेपी का ही कब्जा रहा है।
दरअसल, लखनऊ महापौर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। इस सीट से बीजेपी में सबसे ज्यादा दावेदार सामने आए हैं। बड़े-बड़े नेताओं की नज़र इस सीट पर लगी हुई है जिसके बाद से अब नेता लखनऊ से दिल्ली दरबार तक के चक्कर लगा रहे हैं। हर जगह अलग-अलग जिलों से लोग टिकट के लिए आवेदन करने आ रहे हैं। वहीं अगर बात करें तो मौजूदा मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी इस सीट पर फिर से अपनी दावेदारी जता दी है। उनका साफ कहना है कि अगर दिनेश शर्मा को दो-दो बार मौका मिल सकता है तो उन्हें दूसरी बार टिकट क्यों नहीं मिल सकता?