India News (इंडिया न्यूज),UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में इन दिनों नगर निकाय चुनाव का माहौल है। दो चरणों में हो रहे नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को वोट डाला जाना है जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। पहले बागियों को मनाने की कोशिश में जुटी नजर आई बीजेपी अब काफी एक्शन मोड में नज़र आ रही है। इसलिए पार्टी अब अपने लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है।
बता दें कि बीजेपी ने श्रावस्ती जिले में तीन नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। ये तीनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे या यूं कह लीजिए की उन पर आरोप लगे हैं। इस कारण उन सबको छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। बीजेपी ने जिन तीन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया है। उनमें दो निवर्तमान चेयरमैन के साथ ही एक एक महिला नेता भी शामिल हैं।
दरअसल बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महेश मिश्रा ओम ने प्रेस नोट जारी कर तीनों नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने की सूचना दी। बीजेपी जिलाध्यक्ष की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक भिनगा नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अजय आर्य के साथ ही भिनगा नगर पंचायत इकौना के के निवर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कुमार गुप्ता को भी छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इकौना नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गई है इस सीट से बीजेपी ने निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा था। बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी रेनू गुप्ता के जाति प्रमाण पत्र की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए तहसीलदार ने इसे खारिज कर दिया था।