होम / UP Nikay Chunav: वाराणसी में मेयर पद के लिए हुआ पहला नामांकन, शहनाज किन्नर ने भरा पर्चा

UP Nikay Chunav: वाराणसी में मेयर पद के लिए हुआ पहला नामांकन, शहनाज किन्नर ने भरा पर्चा

• LAST UPDATED : April 14, 2023

UP Nikay Chunav: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया(Municipal Election Nomination Process) शुरू हो चुकी है। नामांकन के तीसरे दिन वाराणसी जिले(Varanasi District) के कचहरी परिसर में मेयर पद का पहला नामांकन शहनाज किन्नर(Shahnaz Kinnar) ने इंडियन नेशनल समाज पार्टी(Indian National Samaj Party) से किया। बता दें कि जिले में मेयर के लिए ये पहला नामांकन हुआ है। जिले पार्षद और मेयर के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री चल रही है। इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है।

मेरी पहली प्राथमिकता बनारस को राष्ट्रीय धर्मस्थल का मिले दर्जा-किन्नर शहनाज

नामांकन के बाद किन्नर शहनाज(Shahnaz Kinnar) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि बनारस को राष्ट्रीय धर्मस्थल का दर्जा दिलाऊंगी और नगर निगम में खाली पदों पर नियमित भर्ती कराऊंगी और काशी में जितने भी मंदिर व कुंडों पर कब्जा है उसे मुक्त कराकर काशी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करूंगी।

निकाय चुनाव जीतने के लिए बीजेपी लगा रही एड़ी चोटी को जोड़

निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में प्रदेश से लेकर केंद्र तक के मंत्री इस चुनाव में फतह हासिल करने के लिए आगे आने वाले हैं। पार्टी ने प्लान किया है कि निकाय चुनाव में प्रदेश से लेकर केंद्र तक के नेता प्रचार करेंगे। बीजेपी(BJP) के लिए प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव लोकसभा के चुनाव के सेमीफाइनल(Municipal Elections Semi Finals of Lok Sabha Elections) के जैसे हैं। बीजेपी किसी भी स्थिति में इस निकाय चुनाव में फतह हासिल करने में लगी है।

सपा, सुभासपा और एआईएमआईएम ने जारी की सूची

समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने पहले ही विभिन्न सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं प्रथम चरण के मतदान को लेकर सपा(SP) के साथ-साथ सुभासपा(SBSP) ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हालांकि दोनों पार्टियों ने तमाम जातिगत समीकरम को साधते हुए टिकटों का बंटवारा किया है। वहीं बीजेपी का मंथन पूरा हो गया है। आज देर शाम तक प्रत्य़ाशियों की सूची जारी की जा सकती है। दूसरी ओर गुरूवार(1अप्रैल)एआईएमआईएम(AIMIM) ने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन हुआ सख्त,चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है निगरानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox