UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में चुनाव का बिगुल बज चुका है। कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अयोध्या जनपद(Ayodhya district) में कल से नामांकन शुरू हो रहा है। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिसको लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी(District Election Officer) व डीएम नीतीश कुमार(DM Nitish Kumar) ने चुनाव को लेकर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव(municipal elections) में द्वितीय चरण के मतदान के लिए अयोध्या में नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल से नामांकन शुरू होगा। जो कि 24 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच वापसी व प्रतीक आवंटन के बाद 11 मई को मतदान होगा औऱ 13 मई को चुनावों की मतगणना होगी। उन्होंने कहा राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम व मतपेटियां रखी जाएंगी। राजकीय इंटर कॉलेज में नगर निगम व गोसाईगंज नगर पंचायत की मतगणना होगी तथा अन्य नगर पंचायतों की संबंधित स्कूलों में मतगणना होगी।
अयोध्या जनपद(Ayodhya district) में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत, कुल 169 वार्ड, 169 मतदान केंद्र, 467 मतदान स्थल 499742 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें जनपद में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।बता दे कि अयोध्या नगर निगम में 60 वार्ड है। नगर निगम में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में मतपत्रों से मतदान होंगी।