UP Nikay Chunav : इस साल होने वाले निकाय चुनाव हो लेकर सभी पार्टिया अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसमे कुछ पार्टयों ने तो अपने प्रत्यासियों के नाम का एलन भी कर दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी कल से अमेठी में 2 दिवसीय दौरा पर रहेंगी।
दरअसल, बता दे कि कल 13 अप्रैल को शाम 3:45 पर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी शाहगढ़ ब्लॉक के हरिहरपुर गांव में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 4:00 बजे अमेठी कस्बे के एसडीएम कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होंगी।
इसके तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी शाम को जनपद मुख्यालय गौरीगंज के मेदन मवई स्थित अपने नवनिर्मित आवास पर होने वाली “सुनिए कथा श्री राम की” और सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचेगी।
इस कार्यक्रम के बाद देर रात्रि 8:00 बजे केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने आवास से निकलकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं नेताओं व जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगी।
आगामी होने वाले निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह दो दिवसीय दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
also read- राम मंदिर के छत की ढलाई शुरू, समय से पहले पूरा हो जाएगा काम, जानिए पूरी खबर