INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), झांसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी का दौरा किया। इस दौंरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस दौंरान मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा चाह रही थी कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव हो जाए। परिवर्तन के लिए अभी तो यह झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। जहां बीजेपी है वहां विकास है, चुनाव को नवरात्रि के रूप में मनाना है, क्योंकि 9 दिन ही मतदान के लिए बचे हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है सभी विपक्षी एकजुट हो रहे हैं। और बिहार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने आ रहे हैं। हम सीताराम जपते हैं, यूपी के राम बिहार की सीता।
इस दौरान उन्होने यूपी की 80 और बिहार की 40 लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा साल 2024 में ऐसा कमल खिलेगा कि सपा बसपा और कांग्रेस की बोलती बंद हो जाएगी। उन्होने विपक्षी दलो पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को राजनीति में लाने का अपराध करती है।
झांसी दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा-” झाँसी भाजपा महापौर के प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र, माननीय सांसद अनुराग शर्मा,जिलाध्यक्ष गण, माननीय विधायक गण एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामय उपास्थिति रही।”
डिप्टी सीएम मौर्य ने निकाय चुनाव को लेकर झांसी में रोड शो भी किया। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की बैठक में सभी से मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी और समस्त बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए जनसंपर्क कर बीजेपी को वोट करानें की अपील की।
ALSO READ – RAW ऑफिसर बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, शादी के नाम पर करता था ब्लैकमेल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…