India News (इंडिया न्यूज़) लखनऊ UP Politics : अब लोकसभा चुनाव से पहले UP Politics सोशल मीडिया पर बीजेपी जंग लड़ने की तैयारी। बीजेपी के तरफ से हर बूथ पर दो-दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। पूरे प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे।
अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टिया चुनाव प्रचार शुरू कर दी है। जिसमे डिजिटल मीडिया का मुख्य योगदान रहने वाला है। मीडिया में प्रिंट, प्रिंट से इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक से डिजिटल होना परिवर्तन का नया उदहारण है। अब किसी को जानकारी साझा करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
मीडिया में डिजिटल मीडिया होने से लोगों को अपनी बात कहने और सुनने का प्लेटफार्म बढ़ गया है। इसी के तहत अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मीडिया का मुख्य योगदान रहने वाला है। अब लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सोशल मीडिया पर जंग लड़ने की तैयारी कर रही है । बीजेपी के तरफ से हर बूथ पर दो-दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। पूरे प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे।
हर लोकसभा और जिले में अब आईटी और सोशल मीडिया सेल की टीम बढ़ायी जाएग़ी। हर टीम में एक संयोजक, सह संयोजक के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत हर प्लेटफार्म के प्रमुख बनाए जाएंगे । जल्दी ही लखनऊ समेत 12 शहरों में सोशल मीडिया वालंटियर मीट होंगे। हर जिले में राष्ट्रीय पदाधिकारी उद्घाटन करेंगें ।
Also Read – Kanpur News : कानपुर में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से बढा जलस्तर, लोग शिविर में रहने को मजबूर