होम / UP Politics : बसपा सुप्रीमो मायावती ने की बैठक, 8 मुख्य बिंदुओं पर की गई चर्चा, जारी किए गए दिशा निर्देश

UP Politics : बसपा सुप्रीमो मायावती ने की बैठक, 8 मुख्य बिंदुओं पर की गई चर्चा, जारी किए गए दिशा निर्देश

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics लखनऊ : निकाय चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने के बाद बसपा में अंदरूनी खुसी का माहौल हैं। जिसके बाद बसपा में बैठक का सिलसिला शुरू हो गया।

  • जारी किए गए दिशा निर्देश 
  • सरकारी मशीनरी के बढ़ते दुरुपयोग पर हुआ चर्चा
  • ‘वोट हमारा राज तुम्हारा

जारी किए गए दिशा निर्देश

आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी कार्यकर्तो के साथ एक समीछा बैठक किया। इस बैठक में आठ मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा कि गई।

इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सत्ताधर पार्टी पर निशाना साधा। पार्टी से कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।

सरकारी मशीनरी के बढ़ते दुरुपयोग पर हुआ चर्चा

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपनी जनविरोधी नीतियों व गलत कार्यकलापों से चुनावों पर प्रभाव कम करने के उद्देश्य से सरकारी मशीनरी के बढ़ते दुरुपयोग और द्वेषपूर्ण व दमनकारी व्यवहार पर बात की गई।

  • जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, गलत सरकारी नीति से त्रस्त जनता
    आने वाला समय लोकतंत्र के लिए अति चिन्तजनक साबित होंगी।
  • इनके विरुद्ध सतर्क रहने की ठोस रणनीति के हिसाब से आगे लोकसभा आमचुनाव के लिए तैयारी करने के लिए मायावती ने प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों तथा मण्डल व जिला अध्यक्षों की विशेष बैठक में फीडबैक लेने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
  • बी.एस.पी. को इस प्रकार की कठिन चुनौतियों का सदा ही सामना करना पड़ा है लेकिन बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवों को बिना थके, बिना रूके, बिना हिम्मत हारे चुनाव जीतकर सत्ता प्राप्ति के जरिये अपना उद्धार खुद करने योग्य बनने के मिशनरी पार्टी के लक्ष्य के लिए पूरी लगन व तन, मन, धन से लगातार लगे रहना है।

  • यूपी निकाय चुनाव में तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बी.एस.पी. को समर्थन के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। सत्ताधारी बीजेपी चाहे जो भी दावा करे, वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण तथा महिला सीटों के आरक्षण सहित शुरू से लेकर अन्त तक इस चुनाव को भी हर प्रकार से मैनेज व मैनुपुलेशन करने का प्रयास किया।

‘वोट हमारा राज तुम्हारा

  • ‘वोट हमारा राज तुम्हारा के प्रचलित हालात को आगामी लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर बदलने के प्रयास को गाँव-गाँव तक और तेज़ व तीव्र करने की जरूरत है।
  • बी.एस.पी. दूसरी पार्टियों की तरह, बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के इशारों पर कार्य नहीं करती है।
  • चुनाव आयोग से खासकर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग तथा संविधान व कानून के खिलाफ धर्म का राजनीति में बढ़ते प्रभाव पर प्रभावी अंकुश लगाने की बी.एस.पी. कि प्रमुख् मायावती ने की माँग।

also read –  जब तक मेरे शारीरिक में जान है, तब तक मैं करूंगा यह काम, 51 वर्षों से नहीं हारा सख्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox