होम / UP POLITICS : स्वामी प्रसाद मौर्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

UP POLITICS : स्वामी प्रसाद मौर्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : April 5, 2023

(Case filed against Swami Prasad Maurya for inciting religious sentiments): UP POLITICS : “हवा में उड़ गए जय श्रीराम” वाले बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बढीं मुश्किलें, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज।

  • अखिलेश यादव की जनसभा में दिया था बयान
  • कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण के समय दिया बयान
  • मारुति त्रिपाठी ने दर्ज कराया मुकदमा

अखिलेश यादव की जनसभा में दिया था बयान

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। ऐसे ही इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने व आहत करने वाला नारा दिया था।

इस बयान के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश दिखा। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण के समय दिया बयान

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीन शाह गौरा स्थित महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण और जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित में “मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा” का नारा लगवाया जिसके बाद सभा में आए लोगों ने ‘जय श्रीराम’ कहा। इस नारे बाजी के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश बना हुआ है।

मारुति त्रिपाठी ने दर्ज कराया मुकदमा

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर देकर जितेंद्र सिंह व मारुति त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज करने की अपील की, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदू युवा वाहिनी के मारुति त्रिपाठी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाषण देने के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले काफी समय से रामचरितमानस से लेकर और मंदिर ना जाने जैसी बातें को लेकर चर्चे में है। इसके आलावा उन्होंने साधु संतों को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणियों की थी।

ALSO READ- बीएसपी (BSP) सुप्रीमो का अखिलेश पर पलटवार, मुलायम सिंह यादव पर दिया बड़ा बयान बोली – ‘उनकी नीयत पाक-साफ…’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox