UP Politics: उत्तर प्रदेश में लगातार छह वर्ष तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का नया रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुआ। ये रिकॉर्ड बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार सुबह अयोध्या (Ayodhya) पहुंचकर हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान जी (Hanuman Garhi Mandir) और रामलला (Ram Lala) के दर्शन-पूजन किया और उसके बाद पूजा-अर्चना और परिक्रमा की।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने के बाद बीजेपी ने गोरक्षपीठ के महंत और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनायी थी और योगी ने 19 मार्च, 2017 को पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार योगी आदित्यनाथ पर दांव लगाया और दोबारा बहुमत मिलने के बाद योगी ने 25 मार्च, 2022 को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बाबा विश्वनाथ एवं श्री राम-संकट मोचन हनुमान के आशीर्वाद से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लगातार सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें कि रामलला दर्शन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मौके पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर लखनऊ में शनिवार को एक समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि, ‘‘शायद आप लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आज की तारीख और दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उत्तर प्रदेश वासियों के लिए भी आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही के दिन अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के छह वर्ष का पूरा कर रहे हैं।’’रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि आज तक इतने लंबे समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा है, डॉक्टर संपूर्णानंद जी अब तक के सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री थे, लेकिन उनके रिकॉर्ड को किसी ने तोड़ा है तो योगी आदित्नाथ जी ने।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…