India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics लखनऊ : बीजेपी के दो दिवसीय जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 2024 में बीजेपी के प्रचंड जीत का दावा किया है।
उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि समय समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते रहते हैं।
जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी जाती है। इसके साथ ही जनता के लिए कैसे आगे कार्यक्रम तय करना है इस रणनीति पर भी प्रशिक्षण वर्ग में चर्चा होती है।
डिप्टी सीएम के मुताबिक दो दिवसीय प्रशिक्षण के 7 सत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को निचले पायदान तक कैसे क्रियान्वित किया जा सकता है इस पर चर्चा होगी।
जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 2024 को लेकर एकजुट रहने का संकल्प दिलाया।
साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक टीम बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि चाहे पंचायत प्रतिनिधि हों पार्टी के विधायकों या फिर आम कार्यकर्ताओं सभी अनुषांगिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाएं जन जन तक पहुंची हैं। इसका संदेश लोगों तक पहुंचा जा रहा है। पीएम मोदी का जो भरोसा जन-जन तक पहुंचा है इससे बीजेपी का वोट प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि इस आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि 2024 में भी यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के ऊपर जूता फेंके जाने घटना को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
Also Read – UP Politics : सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का सपा समर्थन पर सुभासपा ने जताया विरोध, गांव – गांव करेगा कार्यक्रम