UP Politics: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। इसी को लेकर सरकार अपने किए गए कामों को गिनाने में लगी हुई है। शनिवार को इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने बताया कि 63 हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) और 800 से अधिक अपराधियों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की गयी है।
इस मौके पर योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर एक पुस्तिका भी जारी किया और कहा कि अभी तक अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 90 अरब 22 करोड़ 33 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। सरकार ने कहा कि उनके द्वारा माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित 2,819 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इस पुस्तिका में कहा गया है कि 63,055 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व 836 अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई इस पुस्तक में महिला अपराध पर नियंत्रण से लेकर कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में किये गये विभिन्न प्रयासों को दर्शाया गया है। पुस्तिका के फ्रंट पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह(Defense Minister, Rajnath Singh), उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Anandiben Patel) के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) की फीता काटते तस्वीर लगाई गयी है। पुस्तिका में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में हुए ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपये के 20,652 निवेश समझौत हुए।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…