होम / UP Politics : सैनी ने दिया बड़ा बयान बोले- “प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे केशव प्रसाद मौर्य ” जिसपर सपा ने खेला पिछड़ा कार्ड

UP Politics : सैनी ने दिया बड़ा बयान बोले- “प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे केशव प्रसाद मौर्य ” जिसपर सपा ने खेला पिछड़ा कार्ड

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics लखनऊ : दो दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने मंच पर कहा कि “प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) होंगे। इसके लिए अगर हमें खून की नदियां बहाना पड़े तो हम बहाएंगे।”

सीएम योगी को संभालनी चाहिए केंद्र की बागडोर

आगे धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केंद्र की बागडोर संभालनी चाहिए और उन्हें पीएम बनना चाहिए। इस बयान के बाद भाजपा असहज मुद्रा में चली गई और कई नेता इस बयान से किनारा करने लगे।

हालांकि, विधानसभा चुनाव के पहले धर्म सिंह सैनी भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन कर लिए थे। इस वक्त धर्म सिंह सैनी फिर से भाजपा में जुड़ने की फिराक में हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि – वह उनका निजी बयान

फिलहाल, अभी एंट्री बैन है। परंतु सहारनपुर के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में वह इस तरह का बयान दे रहे थे। धर्म सिंह सैनी के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि वह उनका निजी बयान है। इससे पार्टी का लेना देना नहीं है। भाजपा एक संगठनात्मक दल है इसमें जो भी फैसला होता है वह संगठन के द्वारा लिया जाता है।

मैं अपने बयान पर कायम हूं – धर्म सिंह

हालांकि इस बयान के बाद धर्म सिंह सैनी ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और अभी मैं निर्दलीय रूप में काम कर रहा हूं। मैं किसी दल में नहीं हूं। धर्म सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा समाज ओबीसी का है और भाजपा में ओबीसी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य हैं इसलिए उनको मुख्यमंत्री बनना चाहिए। योगी आदित्यनाथ को केंद्र की बागडोर संभाली चाहिए, इस बयान पर आज भी धर्म सिंह सैनी अडिग हैं।

also read – OLA कैब वाले बने लुटेरे, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox