होम / UP Politics: उपचुनाव पर संजय निषाद ने किया ऐलान, इन दो सीटों पर उतरेंगे उनके उम्मीदवार

UP Politics: उपचुनाव पर संजय निषाद ने किया ऐलान, इन दो सीटों पर उतरेंगे उनके उम्मीदवार

• LAST UPDATED : August 17, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज़), UP Politics: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह घोषणा लखनऊ के क्रांति प्रतिष्ठान में निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक बड़े समारोह में की गई। जानकारी के मुताबिक संजय निषाद ने बताया कि कटहरी (अंबेडकर नगर जिला) और महझवां (मिर्जापुर) की सीटों पर उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ये उम्मीदवार निषाद पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। दूसरी तरफ, भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने जानकारी दी कि एनडीए की तरफ से अभी तक किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

Read More: Kanpur Train Accident: पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां, जानें खबर

जानें अन्य जानकारी

बता दें कि NDA की तरफ से न किसी फैसले पर कोई पहल हुई है और न ही सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह की घोषणा की गई है कि कौन सा उम्मीदवार किस सीट पर उतरेगा। अभी तक चुनाव को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है, लेकिन चुनाव की तारीख को लेकर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इन उपचुनावों के परिणाम राज्य की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख दलों ने अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं और उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Read More: UP By Elections 2024: उपचुनाव से पहले यूपी में मच रही हलचल, सीसामऊ में सपा ने घेरा भाजपा को

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox