UP Politics: देश में एक और सियासी घरानों में शहनाई बजने वाली है। इस बार कोई दिग्गज नेता नहीं बल्कि एक दिग्गज नेत्री हैं और वो हैं उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati)। जिनके घर बहुत जल्द शहनाई बजेगी। दरअसल, मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) शादी के बंधनों में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी इसी माह में 26 मार्च को होगी। बता दें कि मायावती के भतीजे की शादी पूर्व राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) की बेटी से होगी।
अगर अशोक सिद्धार्थ की बात करें तो उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में रहती है। आकाश आनंद की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं। आकाश की होने वाली पत्नी बसपा नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा हैं। प्रज्ञा ने हाल ही में सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। सूत्रों से आई खबर के मुताबिक हर जिले से बसपा के 25 वरिष्ठ और समर्पित सदस्यों को शादी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। बता दें ये शादी समारोह नोएडा या गुरुग्राम के किसी रिसॉर्ट में हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि बाद में लखनऊ और दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस शादी समारोह में अन्य दूसरे दलों के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
आकाश आनंद की बात करें तो वे मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आनंद कुमार भी एक समय में बीएसपी के उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। किसी बात की वजह से उन्हें बाद में उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। आकाश आनंद ने लंदन से पढ़ाई की है। उन्होंने एमबीए किया हुआ है। वहीं उनकी राजनीति में एंट्री 2017 के विधानसभा चुनाव के समय हुई थी। उस समय पहली बार सहारनपुर की रैली में वे मायावती के साथ एक मंच पर दिखे थे।