होम / UP Politics: शिवपाल यादव भी जा सकते हैं जेल? ये है वजह

UP Politics: शिवपाल यादव भी जा सकते हैं जेल? ये है वजह

• LAST UPDATED : March 26, 2023

UP Politics: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि सरकार झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष को लगातार फंसा रही है। हमारी पार्टी जल्द ही सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरने जा रही है। बता दें कि शिवपाल यादव यहांं शहर में एक निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे थे।

बीजेपी सांसद ने शिवपाल यादव पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार तानाशाही के रास्ते पर है और विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगाकर दबाने का काम कर रही है। तानाशाही ज्यादा समय तक नहीं चलती है। इसके जवाब में बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया द्वारा दिए गए शिवपाल सिंह यादव को जेल भेजने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लगता है उनको इटावा छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ना है।

BJP को 2024 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे-शिवपाल यादव

शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के 6 साल पूरे होने पर हमला करते हुए कहा कि 6 साल में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास का कार्य नहीं किया है। सरकार सिर्फ झूठा दिखावा कर रही है और जितने भी सरकार ने वादे किए हैं वो सारे झूठे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है। ये सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बात कहती थी लेकिन वो वह भी नहीं कर पाए उल्टा उन्हें लुटवा दिया। महंगाई इस कदर है कि पूरे देश के जनता के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया।

UP Politics: राजनीति में क्यों आए वरुण गांधी? सांसद ने खुद ही किया खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox