होम / UP Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से मैदान में डटी सपा, हर गांव लगी “समाजवादी जन पंचायत”

UP Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से मैदान में डटी सपा, हर गांव लगी “समाजवादी जन पंचायत”

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics लखनऊ : UP Politics 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इन सब के बीच गठबंधन और सियासी दलों से नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है।

इन सबके बीच जहां यूपी में समाजवादी पार्टी गठबंधन में दरार की चर्चाओं के बीच अखिलेश यादव को एक बड़ा झटका लगा है। जहां समाजवादी पार्टी के तीन बड़े यूथ लीडरों ने बगावत कर दी है।

अखिलेश यादव के कभी बहुत करीबी रहे लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के साथ यूथ विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव और यूथ लीडर पीडी तिवारी ने अब अपने ही नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

तीनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष पर लगाए आरोप 

समाजवादी पार्टी छोड़ने के साथ ही तीनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें इन नेताओं की सबसे ज्यादा नाराजगी स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयवीर सिंह को लेकर दिखाई दी।

इसके अलावा PDA के मुद्दे को लेकर भी इन नेताओं की तरफ से साफ तौर से कहा जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अखिलेश यादव को समझने की कोशिश की लेकिन उन्हें पार्टी अध्यक्ष की तरफ से निराशा हाथ लगी।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले इन तीनों नेताओं ने आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के खिलाफ एक युवाओं का अलग मोर्चा तैयार करने की घोषणा कर दी है। जिसकी सितंबर से शुरुआत होगी।

दर्जन भर गांवों में लगी समाजवादी जन पंचायत

वही, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा अभी से मैदान में डटी गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका आवाहन किया। प्रत्येक न्याय पंचायतों पर सपा की समाजवादी जन पंचायत लगी है। समाजवादी जन पंचायतों में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।

मोहनलालगंज से पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कई गांव में समाजवादी जन पंचायत लगाई । समेसी, निगोहा, बेनीगंज, कनकहा, अमवा मूर्तिजापुर , मऊ, मोहनलालगंज सहित लगभग दर्जन भर गांवों में समाजवादी जन पंचायत लगी । समाजवादी जन पंचायत में सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए ।

ये भी पढे – ओम प्रकाश सिंह ने कहा “मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह बहस सूखा पर हो रही या सरकार की उपलब्धियों पर”, सिंचाई मंत्री को बताया मजदूर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox