UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। लखनऊ के होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी, सपा समेत अन्य सभी दलों के वो विधायक मौजूद रहे जो कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर महाना ने विधायकों से कहा कि जनता से बढ़चढ़कर वादे न कीजिए।
काम कराने का उतना ही वादा कीजिए जितना आपके द्वारा पूरा किया जाए। साथ ही साथ यह भी कहा कि काम पूरा कराने की नहीं बल्कि काम को पूरा कराने की कोशिश की गारंटी दीजिए। क्योंकि अगर जनता का काम पूरा नहीं करा पाए तो फिर उसका आपसे विश्वास उठ जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को जनता का ज्यादा से ज्यादा काम कराने की आदत डालने की सलाह दी।
इस मौके पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को जितनी सुविधा मिलेगी। प्रदेश उतनी ही उन्नति और प्रगति करेगा। यहां किसानों के जरूरी संसाधनों की कमी को पूरा करने की आवश्यकता है। कई बार बाबूओं की तरफ से विधायकों को वो सम्मान नहीं मिलता है जिसके वो हकदार हैं। इस कारण से कई बार जन समस्याओं को सुलाझाने में असुविधा होती है। विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि किसानों को विभागों के चक्कर पे चक्कर लगाने पड़ते हैं। कुछ ऐसी व्यवस्था हो कि उन्हें परेशानी न हो। विधायक राकेश सिंह ने कहा कि स्थानीय बिजली अधिकारी-कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य क्षेत्र के विधायकों के साथ ऐसे ही संवाद स्थापित किया था।