UP Politics: लखनऊ की सरोजनीनगर सीट (Sarojininagar) से बीजेपी (BJP) विधायक और ईडी के पूर्व अधिकारी रहे डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwer Singh) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के मामले में एक बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि माफियाओं ने राजनीति का हमेशा दुरुपयोग ही किया है। सपा पार्टी ने माफियाओं को बढ़ावा दिया। राजेश्वर सिंह ने एगा कहा कि अतीक, मुख्तार और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को गाजीपुर, रामपुर, आजमगढ़, प्रयागराज से टिकट दिया। हर जगह माफियाओं को आगे बढ़ाया। कोई भी माफिया अगर एक बार सांसद, विधायक हो जाता है तो पुलिस बैकफुट पर आ जाती है। इसी का नतीजा प्रदेश को भुगतना पड़ा।
अतीक के विरूद्ध कार्रवाई में ईडी के पीछे रहने के सवाल पर सिंह ने कहा कि ईडी के पास बहुत सारे केस रहते हैं। अतीक पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का केस है। इसमें बहुत काम करना होता है इसलिए थोड़ा समय लगता है। ईडी ने ही अतीक की 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। जल्दी ही और भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अपराधी कितने दिन भागेंगे। एसटीएफ बहुत एडवांस एजेंसी है। स्थानीय पुलिस भी छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले राजेश्वर सिंह ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। सिंह अपने पद पर रहते हुए ही अतीक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई शुरू की गई थी। जिसके बाद उन्होंने नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में एंट्री कर ली। उनके हटने के बाद ईडी ने अतीक के खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…