UP Politics: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्हें सलाह देते नज़र आए। दरअसल, उन्होंने कहा कि यदि ‘‘बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व’’ बचाना है तो वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें व झूठ फरेब की राजनीति बंद करें।
अनिल राजभर शनिवार को बलिया आए हुए थे। यहां उन्होंने चौकिया मोड़ पर आयोजित की गई वृहद रोजगार मेले में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं। उन्हें बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का आदर करना सीखें, झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें और ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करें।’’ राजभर ने सपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही और इससे साबित हो गया कि ये लोग आरक्षण और पिछड़े वर्ग के विरोधी हैं। उन्हें सिर्फ अपना परिवार और अपने लोग ही दिखाई देते हैं।
योगी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा कि, ‘‘चार बार की सरकार के आंकड़े उठा कर देख लें, जनता जब सरकार से बाहर कर देती है तो उनको आरक्षण याद आने लगता है। बीजेपी विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करते हैं, हम मुद्दे की बात करेंगे तो वे परिवार की बात करेंगे। ’’श्रम मंत्री ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया के मनोरंजन के साधन भर हैं। बता दें कि अनिल राजभर काफी लंबे समय से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जुबानी हमले बोलते नज़र आ रहे हैं। कई बार दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…