UP Politics: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत(Pilibhit) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को कहा कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने आए हैं जो खुद अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि सांसद वरुण गांधी यहां एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने पूरनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में ईमानदारी और स्वच्छता की बहुत जरूरत है।
वरुण गांधी ने कहा कि राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते हैं। वरुण गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह राजनीति में ऐसे ही लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं। समाज के कमजोर लोगों के लिए ऐसे ही आवाज उठाते रहेंगे।
अभी हाल ही में वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की बीसलपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कोयला डिपो को वहां से हटाए जाने की मांग की थी। बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा था कि, “मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद पीलीभीत के मोहल्ला हबिबुल्लाह खां, गांधी नगर कॉलोनी बीसलपुर में कॉलोनी के पास ही रेलवे स्टेशन स्थित है। यहां पर कोयला उतार का कार्य हो रहा है। जिससे की कोयले की धूल हवा में उड़ कर लोगों के घरों में जा रही है। घरों की छत काली होने के साथ ही मोहल्ले के बुजुर्ग व बच्चे अस्थमा जैसी गंभीर का शिकार हो रहे हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक देखते हुए कोयले उतार का कार्य बंद करवाने हेतु संबंधित को निदेशित करने का कष्ट करें।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…