India News (इंडिया न्यूज़),UP Road Accident: यूपी का एक परिवार बालाजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहा था उसी समय श्रद्धालुओं की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार में सवार महिला सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बुलंदशहर के निवासी रूपेश शर्मा पुत्र यशोदर्शन शर्मा अपनी महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार से अपने परिवार को लेकर बालाजी दर्शन करने के लिए गये थे। दर्शन कर अपने परिवार गांव के लिए वापस आ रहे थे। जैसे ही कार रविवार को अलीदगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर अलीगढ़ के थाना जवां अंतर्गत ग्राम नगौला के पास से गुजरी तो जवां की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार में भयंकर टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इन्स्पेक्टर देवेन्द्र सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। इस कार में 1 ही परिवार के पांच लोग सवार थे। कार में सवार रूपेश शर्मा व उनके छोटे भाई योगेश शर्मा की पत्नी रितु शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस घटना में मृतक रूपेश शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा, पुत्र लक्ष्य शर्मा, पुत्री निशी शर्मा घायल हो गए। जिसमें से रेनू शर्मा की स्थिति गंम्भीर बताई जा रही है। वहीं, बेटी निशी के पैर में फ्रेक्चर है व बेटा लक्ष्य घायल है।
ALSO READ: