India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: फतेहपुर में पुलिस ने हत्या को एक्सीडेंट बता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे अभियुक्तों को दबोच लिया है। जिसके बाद पूरा मामला दूध का दूध और पानी की तरह साफ हो गया। इस मामले में एसपी उदय शंकर सिंह ने खुद बारीकी से सभी पहलुओं की जांच करते हुए की
ये भी पढ़ें- Rajnath Singh: डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी… राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला
बता दें कि पुलिस ने वन मोर एप्पल ब्रांड की शराब के जरिए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। साथ-साथ पुलिस ने हत्या में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के GGIC स्कूल के पास चार अप्रैल को एक सड़क हादसा हुआ था। पुलिस ने हादसा समझ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। लेकिन मृतक रामशरन के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
जिसके बाद पुलिस ने मामला में जांच पड़ताल शुरू की तो बता चला कि मृतक रामशरन का पिछले काफी वक्त पहले गांव के युवकों से खेत में भैंस जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से खुन्नस खाए अभियुक्तों ने प्लान करके युवक पर लोडर चढ़ाकर मौत के घाट उतारा दिया और हत्या को सड़क हादसा बताने में जुट गए।
वहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि अभियुक्तों ने शराब की दुकान से वन मोर एप्पल ब्रांड की शराब खरीदी और नशे में चूर होने के बाद वारदात को अंजाम दे दिया, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोडर के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Lok sabha Election: मैं भी बनिया हूं, मैं आइडिया बताऊं… क्या समझा गए अमित शाह