वहीं पश्चिम बंगाल में आने वाला ‘मोचा साइक्लोन’ के बारे में फिलहाल वैज्ञानिकों की तरफ से कहा जा रहा है कि ‘मोचा साइक्लोन’ इस बार ज्यादा तबाही मचाने वाला हो सकता है। ‘मोचा साइक्लोन’ को देखते हुए IMD ने उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट तक जारी कर दिया। इसी के साथ पश्चिम यूपी को लेकर मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार को एक वेस्टर्स डिस्टर्बेंस फिर से देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है
डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के बाद अचानक से गर्मी बढ़ने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लोगों को सामान्य या नारियल पानी समय-समय पर पीते रहना चाहिए। हार्ट के मरीजों को ज्यादा तरल पदार्थ लेने से बचना चाहिए। सुबह समय के समय थोड़ी देर व्यायाम जरूर करें।