India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: इस वक्त यूपी में मानसून सक्रिय है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की वजह से प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
यूपी में अगले सात दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 से 18 अगस्त तक मानसून रहेगा। इस दौरान बारिश, गरज और बिजली भी गिर सकती है। 12 से 18 अगस्त तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश, आंधी और बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, अमेठी, नोएडा, हरदोई, कन्नौज, अयोध्या, बरेली और बदायूं समेत कई और जिलों में भी बारिश होने के आसार है।
ALSO READ: UP News: शामली में बेटे ने बेरहमी से अपने ही पिता की प्लास से मार-मार कर की हत्या, आरोपी फरार