India News (इंडिया न्यूज़) UP : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवना राम का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन हुआ। राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण पात्र भेजा था। जिसका भव्य प्रसारण दुनिया ने देखा था। वही, इसके बाद दुबई में भी एक राम मंदिर बन रहा है। जिसमे पीएम मोदी को आमंत्रण भेजा गया है। इस मंदिर का पूजा फरवरी में होना है।
वही, अब एक खबर अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत से सामने आ रहा है। जहां भारतीय मूल के कमिश्नर सीबी यादव (चंद्रभूषण यादव) द्वारा रामायण म्यूजियम और भगवान राम का मंदिर बनवाया जा रहा है। कमिश्नर सीबी यादव भारत दौरे पर आए उस दौरान उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीबी यादव ने सीएम योगी को अगले वर्ष जॉर्जिया में भगवान राम के भव्य मंदिर और रामायण म्यूजियम के भूमि पूजन में आमंत्रित किया है। इस आमंत्रण को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी से स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने सीबी यादव और उनके साथियों को स्मृति चिन्ह दिया।
सीएम योगी से मिलने के बाद सीबी यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से भी मुलाकात की।
अमेरिका में राम मंदिर का निर्माण कराने वाले चंद्रभूषण यादव (सीबी यादव) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर के मूल निवासी हैं। फिलहाल वो अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के प्रथम कमिश्नर हैं।
दरअसल, सीबी यादव 28 जनवरी को भारत दौरे पर आए थे। सीबी यादव बदलापुर क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर पैतृक गांव में पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की। उससे पहले उन्होंने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
Also Read –