होम / UPSC Result 2022 : पोस्टमैन की बेटी ने UPSC में हासिल की 390 वीं रैंक, बताया सफलता का राज

UPSC Result 2022 : पोस्टमैन की बेटी ने UPSC में हासिल की 390 वीं रैंक, बताया सफलता का राज

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) UPSC Result 2022 बलिया : यह खबर बलिया के खोड़ीपाकड़ गाँव से हैं।

जहाँ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (UPSC Result 2022) की सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में बलिया की बेटी पूजा राय ने 390 वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया।

  • हौसलों में होगा दम, तो सफलता चूमेगी कदम
  • गांव में ख़ुशी का माहौल

हौसलों में होगा दम, तो सफलता चूमेगी कदम

पूजा ने अपने जज्बे के दम पर यह साबित किया कि हौसलों में दम हो तो सफलता कदम चूमेगी। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शहर सेटे खोरीपाकड़ गांव के निवासी पूजा राय जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र के पद पर कार्यरत थी। पूजा के पिता शिवनारायण राय पोस्ट ऑफिस में एक छोटे से पद पर नौकरी करते हैं और माता सरिता राय आशा बहू है।

गांव में ख़ुशी का माहौल

इनकी परवरिश काफी चुनौतियों के साथ गुजरी है। पूजा की पढ़ाई गवई माहौल में जनपद के गौरी शंकर राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। जहां से वह स्नातक और परास्नातक की परीक्षा पास की वही हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सागरपाली स्थित रामबुची इंटर कालेज से उत्तीर्ण की है। पूजा राय जिले में ही रहकर अपना परचम लहराया है। वही गांव में खुशी का माहौल है। लोग बधाई दे रहे हैं।

Also Read –  इरफान सोलंकी के खिलाफ अंतिम मुकदमे में जल्द जारी होगी चार्जशीट, आज कानपुर कोर्ट में सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox