होम / Uttar Pradesh: सीएम योगी की अहम मीटिंग में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम ; लखनऊ में होनी थी बैठक

Uttar Pradesh: सीएम योगी की अहम मीटिंग में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम ; लखनऊ में होनी थी बैठक

• LAST UPDATED : June 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) , Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मंत्रियों की बैठक बुलाई है। करीब एक घंटे से यह बैठक जारी है पर हैरानी की बात यह है की इस बैठक में दोनों दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य अनुपस्थित हैं। सहयोगी दलों से आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर,संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक में मौजूद रहे। इनके अलावा मंत्री से सांसद बने अनूप वाल्मीकि और जितिन प्रसाद भी मीटिंग में आए। दोनों डिप्टी सीएम कल दिल्ली में थे, डिप्टी सीएम पाठक के बारे में बताया गया है कि वे आज ऋषिकेश जा रहे हैं।

अधिकारियों को दी चेतावनी

लोकसभा चुनावों के ख़त्म होते ही योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ एक मीटिंग बुलाई। उस मीटिंग में उन्होनें अधिकारियों को जनता और प्रशासन से जुड़े सभी काम निर्धारित समय पर पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी खाली पदों पर नियुक्ति के आदेश भी दिए। इसी के साथ इस बैठक में योगी ने लापरवाही ना बरतने की चेतावनी भी अधिकारियों को दी। इस बैठक में अब तक जनता से जुडी समस्याओं की चर्चा और उनके सभी कामों को समय सीमा के भीतर पूरा करने और नियुक्ति की प्रक्रियाको तेज़ करने की चर्चाएं हुईं।

Maratha Reservation Protest: भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे पाटिल, फिर उठा मराठा आरक्षण का मुद्दा -IndiaNewsजनता दर्शन के दौरान किये निर्देश ज़ारी

सूत्रों के अनुसार सीएम आदित्यनाथ ने लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर एक शिकायत बैठक ‘जनता दर्शन’ के दौरान ये निर्देश जारी किये थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने सभी सम्बंधित लोगों से बातचीत की, उनकी परेशानियां जानी और तुरत उनका हल निकालने की बात की।

Read Also:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox