होम / Government Scheme : मुख्यमंत्री योगी ने दी यूपी को सौगात, जल्द बनेगा फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीच्यूट

Government Scheme : मुख्यमंत्री योगी ने दी यूपी को सौगात, जल्द बनेगा फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीच्यूट

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) government scheme लखनऊ : यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश के विकास में रोज नए कदम उठाते है। जिसमे उन्होंने नया कदम उठाया है। इसी क्रम में फार्मा सेक्टर में शोध-अनुसंधान एवं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय फार्मा सेक्टर में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थान, रिसर्च लैब और इंडस्ट्री पर फोकस होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया और कहा कि लखनऊ में नया रिसर्च इंस्टीच्यूट, विशेषज्ञों से परामर्श कर 15 दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

  • नवीन संस्थान की स्थापना का दिया दिशा-निर्देश
  • फार्मा मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में 06वां सबसे बड़ा राज्य
  • बायोफार्मा का हब है यूपी
  • नवाचार पर केंद्रित रहेगा संस्थान
  • उपयुक्त भूमि चिन्हित

नवीन संस्थान की स्थापना का दिया दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में फार्मस्युटिकल सेक्टर के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने फार्मा सेक्टर में शोध-अनुसंधान को प्रोत्साहित करने पर बल देते हुए प्रदेश में एक नवीन संस्थान की स्थापना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

फार्मा मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में 06वां सबसे बड़ा राज्य

फार्मा मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों की संख्या में उत्तर प्रदेश देश का 06वां सबसे बड़ा राज्य है, अब हमारा लक्ष्य देश में अग्रणी राज्य बनने का है। इसी प्रकार देश में फार्मा मैन्युफैक्चरिंग में अभी हमारा योगदान 2% का है जिसे 10-12% तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

फार्मास्युटिकल सेक्टर में विकास बड़ी संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश को इन संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए। दवा निर्माण के साथ-साथ हमें शोध-अनुसंधान पर भी फ़ोकस करना होगा।

बायोफार्मा का हब है यूपी

प्रदेश में आईआईटीआर, सीडीआरआई, सीमैप और एनबीआरआई जैसे उच्चस्तरीय शोध संस्थान क्रियाशील हैं। जबकि एसजीपीजीआई, केजीएमयू जैसे अकादमिक संस्थान भी हैं। नियोजित प्रयासों से बीते कुछ वर्षों में लखनऊ बायोफार्मा हब के रूप में उभर कर आया है।

फार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए एकेटीयू व अन्य प्राविधिक शिक्षण संस्थान मानव संसाधन उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। प्रदेश में फार्मा पार्क निर्माण की कार्यवाही चल रही है तो मेडिकल डिवाइस पार्क का भी निर्माण किया जाना है। इस संसाधनों का बेहतर लाभ उठाना होगा।

नवाचार पर केंद्रित रहेगा संस्थान

दवा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों, रिसर्च लैब और इंडस्ट्री, तीनों क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे में फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीच्यूट की स्थापना की जानी चाहिए। यह संस्थान मूलतः शोध और नवाचार पर केंद्रित होगा, साथ ही सेक्टर से संबधित अन्य संस्थानों व इंडस्ट्री के बीच सेतु का काम करेगा।

उपयुक्त भूमि चिन्हित

फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीच्यूट के स्वरूप के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। सेक्टर विशेषज्ञों का पैनल तैयार करें। फार्मास्युटिकल सेक्टर की भविष्य की जरूरतों का आकलन करें और दुनिया भर के बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन करते हुए आगामी 15 दिनों के भीतर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

राजधानी लखनऊ में इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित की जाए। यह संस्थान राष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश को फार्मास्युटिकल शोध-अनुसंधान और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने वाला होगा।

ALSO READ – दो बार किडनी खराब होने के बाद भी नहीं मानी हार, बना विश्व चैंपियन, साले ने दी थी किडनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox