(No fuss, no festival, no mafia atmosphere): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कमान दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहली बार कुशीनगर (Kushinagar) पहुंचे।
उत्तर प्रदेश की कमान दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार कुशीनगर पहुंचे। कुशीनगर के खड्डा विद्यानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 451 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात दी।
सीएम योगी ने खड्डा तहसील के नवनिर्मित आधुनिक भवन का उद्घाटन किया। सीएम ने तहसील भवन परिसर में पूजन और हवन किया। इसके बाद शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तहसील के विभिन्न कक्ष और सभागार का निरिक्षण किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री खड्डा नगर के गाँधी किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में पहुंचे। मंच पर पहुंचे सीएम योगी ने उपस्थित जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद सीएम ने 451 करोड की विभिन्न विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं को लैपटॉप, पीएम आवास, स्वयं सहायता समूह, कृषि और मनरेगा सहित विभिन्न विभाग के लाभर्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा।
सीमा योगी ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज हर गरीव को लाभ मिले यह जरुरी है। कोरोना से पूरी दुनिया तबाह थी। तब हमरा देश खड़ा हुआ था। आगे कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में हम जान जोखिम में डालकर लोगो के बीच जा रहे था पहली बार किसी महामारी में कोई भूख से नहीं मरा है। टेस्ट से लेकर टीका तक सबकुछ फ्री दिया गया।
सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले विकास योजनाओं का पैसा ख़र्च नहीं होता था, विकास का पैसा लोगों की जेब में जाता था। राशन का पैसा चंद लोगों की जेब में चला जाता था। पर्व और त्यौहार आते ही हम दंगों के भय से घर से बाहर नहीं निकलते थे। हर पर्व के पहले एक दंगा हो जाता था।
शासन पर्व और त्यौहार को बैन कर देता था। आज हर पर्व और त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाये जा रहे हैं। आज एक तरफ नवरात्री और दूसरी ओर रमजान भी है लेकिन कोई हलचल नहीं है। अब प्रदेश किसी प्रकार के उपद्रव नहीं उत्सव में विश्वास करता है। अब माफिया नहीं महोत्सव में विश्वास करता है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…