होम / Uttar Pradesh : कुशीनगर में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान कहा, “उपद्रव नही उत्सव, माफिया नही महोत्सव का माहौल”

Uttar Pradesh : कुशीनगर में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान कहा, “उपद्रव नही उत्सव, माफिया नही महोत्सव का माहौल”

• LAST UPDATED : March 29, 2023

(No fuss, no festival, no mafia atmosphere): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कमान दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहली बार कुशीनगर (Kushinagar) पहुंचे।

  • तहसील के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
  • लाभर्थियों को सौंपा प्रमाणपत्र
  • टेस्ट से लेकर टीका तक सबकुछ फ्री दिया – सीएम योगी
  • हर पर्व के पहले होता था एक दंगा – सीएम योगी
  • उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा त्यौहार

तहसील के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की कमान दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार कुशीनगर पहुंचे। कुशीनगर के खड्डा विद्यानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 451 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात दी।

सीएम योगी ने खड्डा तहसील के नवनिर्मित आधुनिक भवन का उद्घाटन किया। सीएम ने तहसील भवन परिसर में पूजन और हवन किया। इसके बाद शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तहसील के विभिन्न कक्ष और सभागार का निरिक्षण किया।

लाभर्थियों को सौंपा प्रमाणपत्र

इसके बाद मुख्यमंत्री खड्डा नगर के गाँधी किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में पहुंचे। मंच पर पहुंचे सीएम योगी ने उपस्थित जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद सीएम ने 451 करोड की विभिन्न विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं को लैपटॉप, पीएम आवास, स्वयं सहायता समूह, कृषि और मनरेगा सहित विभिन्न विभाग के लाभर्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा।

टेस्ट से लेकर टीका तक सबकुछ फ्री दिया – सीएम योगी

सीमा योगी ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज हर गरीव को लाभ मिले यह जरुरी है। कोरोना से पूरी दुनिया तबाह थी। तब हमरा देश खड़ा हुआ था। आगे कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में हम जान जोखिम में डालकर लोगो के बीच जा रहे था पहली बार किसी महामारी में कोई भूख से नहीं मरा है। टेस्ट से लेकर टीका तक सबकुछ फ्री दिया गया।

हर पर्व के पहले होता था एक दंगा – सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले विकास योजनाओं का पैसा ख़र्च नहीं होता था, विकास का पैसा लोगों की जेब में जाता था। राशन का पैसा चंद लोगों की जेब में चला जाता था। पर्व और त्यौहार आते ही हम दंगों के भय से घर से बाहर नहीं निकलते थे। हर पर्व के पहले एक दंगा हो जाता था।

उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा त्यौहार

शासन पर्व और त्यौहार को बैन कर देता था। आज हर पर्व और त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाये जा रहे हैं। आज एक तरफ नवरात्री और दूसरी ओर रमजान भी है लेकिन कोई हलचल नहीं है। अब प्रदेश किसी प्रकार के उपद्रव नहीं उत्सव में विश्वास करता है। अब माफिया नहीं महोत्सव में विश्वास करता है।

also read- आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भोजपुरी गायक समर सिंह व उनके भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox