India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Breaking: उत्तराखंड बारिश के कारण हुए नुकसान और प्रदेश में अब तक की ताजा स्थिति का जायजा लेने राज्य आपदा कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान कंट्रोल रूम में मौजूद आपदा सचिव एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पिटकुल, ऊर्जा, वन विभाग के अधिकारियों से अब तक की स्थिति पर रिपोर्ट ली जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड, कोटद्वार और हल्द्वानी की घटना पर अधिकारी को दिए सख्त निर्देश। प्रदेश में जिन स्थानों पर बाढ़ लैंडस्लाइड का खतरा वहां से लोगों को जल्द हटाने के भी अधिकारियों को दिए निर्देश।