India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Breaking: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन हो गया है। सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह जाने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है।
#WATCH | Uttarakhand: Landslide at Bhanerpani near Pipalkoti on the Badrinath highway due to heavy rainfall. The highway has been blocked after a 50-metre stretch of the road was washed out. Chamoli police have appealed for vehicles going to Badrinath to take a halt at Pipalkoti… pic.twitter.com/Y0X8lOkH5g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण चार नेशनल हाइवे सहित 338 सड़के अवरूध हो गई हैं। जिसके कारण पहाड़ी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़के बंद होने के कारण विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए है। लोनिवि की तरफ से करीब 300 जेसीबी मशीनों को रास्ते खोलने के काम पर लगाया गया है। लोनिवि की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, एनएच 119 धुमाकोट चार जगह बंद है।
एचएच 94 बडकोट में डाबरकोट और झाझरगढ़ में दो जगह बंद है। एनएच 707-ए बाटाघाट से नई टिहरी के बीच कई जगह बंद है। इसके अलावा एनएच 125 लोहाघाट में दो जगह स्लीप आने के कारण बंद हो गया है।
उत्तराखंड के जिले चमोली और बागेश्वर में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं, ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा। चमोली और बागेश्वर में बारिश आफत बन चुकी है। यहा हो रही लगतार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में भूस्खलन का सिलसिला लगतार जारी है।
पहाडों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को ऋषिकेश में गंगा नदी चेतावनी रेखा से 10 सेमी ऊपर बही। जिसके चलते गंगा घाटों पर अलर्ट रहा। पुलिस-प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को दूर इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा में अत्यधिक सिल्ट की मात्रा बढ़ गई। जिसके कारण चीला विद्युत गृह में दोपहर एक बजे से देर रात तक उत्पादन ठप रहा।