India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बडी खबर सामने आ रही है। जिसके चलते आज जिला स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों की लापता होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक स्थिति कुछ साफ नहीं हुई है। इसके साथ ही रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंची है। प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। वहीं, देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है।
Rudraprayag, Uttarakhand | 3 shops have been damaged due to a landslide after heavy torrential rains near the Gaurikund post bridge last night. District administration team, disaster management team, police team, SDRF, NDRF and other teams are present on the spot. SP Rudraprayag,… pic.twitter.com/YooF4f3lqd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
बता दें, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसके बाद से जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा ने कहा, ”लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।”
आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह रजवार का कहना है, ”हमें सूचना मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें प्रभावित हुई हैं।जिसके तुरंत बाद हमारी तलाशी अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे लेकिन अब तक पता नहीं चला।”
Disaster Management Officer, Dalip Singh Rajwar says, "We got information that 3 shops were affected because of falling rocks and heavy rainfall…The search operation was started immediately. It was said that around 10-12 people were there but till now they have not been… pic.twitter.com/QSUuPHDfcE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
पहले 8 से 10 लोगों के आने के लापता होने की सूचना आ रही थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है। इन दिनों उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का कहर है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
Also Read: Gyanvapi ASI Survey: इलाहाबाद हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी; टीम…