होम / Uttarakhand Nagar Nikay Chunav: क्यों उत्तराखंड में टल सकते हैं नगर निकायों के चुनाव?

Uttarakhand Nagar Nikay Chunav: क्यों उत्तराखंड में टल सकते हैं नगर निकायों के चुनाव?

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Nagar Nikay Chunav: उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव फिलहाल टल सकते हैं। शासन ने चुनाव के दृष्टिगत भले ही 75 दिन की समय सारिणी प्रस्तुत की हो, लेकिन जैसी परिस्थितियां हैं, उसमें इसे अमल में लाना असंभव नजर आ रहा है। कारण यह कि अभी तक नगर निकायों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण नहीं हो पाया है और इस कार्य में कम से कम से 3 महीने का समय लगता है।

निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद

इसके अलावा निकायों में ओबीसी आरक्षण के दृष्टिगत एकल समर्पित आयोग से रिपोर्ट शासन को उपलब्ध नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद ही कराए जा सकते हैं।

निकायों का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने जा रहा

प्रदेश में नगर निकायों (नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत) की संख्या 110 है। इनमें से 3 में चुनाव नहीं होते, जबकि 2 का कार्यकाल अगले वर्ष पूर्ण होना है। शेष निकायों का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने जा रहा है जिसमे चुनाव होने हैं। निकाय अधिनियम में निकायों का कार्यकाल खत्म होने से 15 दिन पहले अथवा बाद में चुनाव कराने का प्रावधान है। चुनाव न होने की स्थिति में उनमें 6 महीने के लिए प्रशासक बैठाए जा सकते हैं।

सबसे अहम है मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण

वहीं निकाय चुनाव के लिए कसरत चल रही है और इस क्रम में 75 दिन की समय सारिणी भी प्रस्तावित की गई है, लेकिन तमाम महत्वपूर्ण कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं। इनमें सबसे अहम है मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण, जिसमें सबसे अधिक समय लगता है और अभी तक इसके लिए पहल शुरू नहीं हुई है।

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए घर-घर सर्वेक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाती है। इसके पश्चात छूटे व्यक्तियों के नाम शामिल करने के साथ ही नामों आदि में सुधार की आपत्तियां व दावे प्रस्तुत करने के लिए समय दिया जाता है। इनके निस्तारण के बाद ही अंतिम मतदाता सूची तैयार होती है।

सरकार ने आयोग का बढ़ाया था कार्यकाल 

यही नहीं, निकायों में ओबीसी आरक्षण का निर्धारण भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। कारण ये कि सभी निकायों में ओबीसी की वास्तविक स्थिति के दृष्टिगत गठित एकल सदस्यीय वर्मा आयोग अपने कार्य में जुटा है। कुछ समय पहले ही सरकार ने आयोग का कार्यकाल बढ़ाया था।

आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निकायों में ओबीसी आरक्षण तय होना है। इसके साथ ही अन्य आरक्षण भी निर्धारित किए जाने हैं। आरक्षण और परिसीमन तय हो जाने के बाद रिपोर्ट मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

Read more: Bageshwar News: बागेश्वर में गणेश महोत्सव आयोजन समिति ने किया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox