India News UP (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: चार धाम यात्रा से वापस आ रही एक बस ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के समीप ब्रेक फेल होने से पलट गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बस में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला है। बस में 28 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें 6 श्रद्धालुओं को चोट लगने की वजह से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया है। बाकी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना किया गया है।
देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 5:30 बजे चार धाम यात्रा से तेलंगाना के 28 श्रद्धालुओं को वापस लेकर आ रही बस कोडियाला के समीप ब्रेक फेल होने से पलट गई। सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत आपदा उपकरणों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक-एक करके बस में मदद के लिए चिल्ला रहे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।
घायल हुए 6 श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सकुशल श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना कर दिया गया है। घायलों की पहचान 69 वर्षीय नरूला बलराज, 71 वर्षीय जयप्रदा, 51 वर्षीय गणेश, 50 वर्षीय श्रीलता, 49 वर्षीय बोरांतिराजू और 52 वर्षीय संध्या रानी के रूप में हुई है। बस के चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो गए।
ALSO READ: यहां हैं दुनिया की सबसे सुंदर महिलाएं
बस खाई में ना गिर जाए इसलिए बस को पहाड़ी से टकराया और बस सड़क पर पलट गई। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि चालक यदि बस को पहाड़ से टकराकर सड़क पर नहीं पलटता तो बस खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। तेलंगाना के सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
ALSO READ: ये हैं दुनिया के 10 सबसे गरीब देश
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…