India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand News उत्तराखंड: उत्तराखंड (Uttarakhand News) के किसनपुर के पास तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में एक कार बह गया। यह हादसा भारी बारिश के वजह से हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस वजह से डीएम मयूर दीक्षित ने टिहरी जिले के चंबा, भिलंगना, कीर्तिनगर, देवप्रयाग , जौनपुर और नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र में स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए है।
उत्तराखंड में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ रहे है। जिसमे आज किसनपुर के पास तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। बताया जा रहा है की जब कार ने तेली स्रोत नदी को पार करने की कोशिश की तो इसी दौरान कार बीच नदी में आकर बंद हो गई।
कार में सवार लोगो ने बाहर निकलकर कार को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे तो इसी दौरान तेली स्रोत नदी का जल स्तर बढ़ गया और कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। गनीमत रही की कार में कोई बैठा हुआ नही था और हादसा होने से टल गया।
Also Read – Uttarakhand Weather Today : 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी