होम / Uttarakhand News: धामी सरकार का एक साल बेमिसाल, विपक्ष पूछ रहा है सवाल?

Uttarakhand News: धामी सरकार का एक साल बेमिसाल, विपक्ष पूछ रहा है सवाल?

• LAST UPDATED : March 20, 2023

इंडिया न्यूज: (Dhami government’s one year unmatched) प्रदेशभर में 23 मार्च को धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है । जिसे लेकर सरकार से लेकर संगठन तक सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जश्न की तरह मनाएंगे। इसके साथ ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसकॉन्फ्रेंस करने के भी निर्देश दिए हैं।

खबर में खास:-

  • 23 मार्च को धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा
  • सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने का फैसला
  • संगठन धामी सरकार के एक साल को जश्न के तौर पर मनाएगा- प्रदेश अध्यक्ष

वरिष्ठ नेताओं को पूरे प्रदेशभर में प्रेसकॉन्फ्रेंस करने के भी निर्देश दिए

उत्तराखंड की धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल 23 मार्च को पूरा होने जा रहा है। सरकार से लेकर संगठन तक सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जश्न की तरह मानाया जाएगा। बीजेपी ने इसके लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है, साथ ही सभी जिला और ब्लाक मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को पूरे प्रदेशभर में प्रेसकॉन्फ्रेंस करने के भी निर्देश दिए हैं।

सरकार का एक साल का कार्यकाल 23 मार्च को पूरा होने जा रहा

इतना ही नहीं बीजेपी ने धामी सरकार के बजट की खूबियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। एक तरफ जहां बीजेपी धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताकर इसका जश्न मना रही है।तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के अबतक के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रहा है। उत्तराखंड की धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल 23 मार्च को पूरा होने जा रहा है। सरकार से लेकर संगठन तक सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जश्न की तरह मानाया जाएगा। बीजेपी ने इसके लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि संगठन धामी सरकार के एक साल को जश्न के तौर पर मनाएगा। जिलास्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सरकार का एक साल का कार्यकाल फ्लोप साबित हुआ- कांग्रेस

आपको बता दें, कि धामी सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए है। जिसके तहत सख्त नकल विरोधी कानून, राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को मंजूरी, के साथ ही सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून को लागू कराया है। वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार का एक साल का कार्यकाल फ्लोप साबित हुआ है कुल मिलाकर किसी भी सरकार के आंकलन के लिए एक साल का कार्यकाल बहुत अधिक नहीं होता लेकिन फिर भी सरकार की दिशा और दशा का आंकलन तो किया ही जा सकता है। निश्चित ही धामी सरकार की कई खामियां हो लेकिन सीएम धामी ने कम उम्र का होने के बावजूद भी जिस तरह से अपने विरोधियों को पीछे छोड़ हर किसी के दिल में जगह बनाई है वो भी कोई कम बड़ी उपलब्धि नहीं है।सवाल ये है कि धामी सरकार के पास आगे का क्या रोडमैप है और उसपर सरकार कितना काम कर रही है ये बड़ा सवाल है।

Also Read: Vikasnagar News: अतिक्रमण पर कार्रवाई का आज दूसरा चरण, भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox