होम / Uttarakhand News: नशे में धुत तीर्थ यात्रियों से भरे टैंकर के चालक ने ऑल्टो को मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल

Uttarakhand News: नशे में धुत तीर्थ यात्रियों से भरे टैंकर के चालक ने ऑल्टो को मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: रविवार को लोहाघाट के चोमल्ला बैंड में सिख तीर्थ यात्रियों से भरे अनियंत्रित ट्रक ने रीठा साहिब की ओर जा रही अल्टो कार को टक्कर मार दी टक्कर में गर्भवती महिला पार्वती देवी उनके पिता गंगानाथ(चालक ) व चाचा प्रेमनाथ निवासी पडासोशेरा (बाराकोट)घायल हो गए।

गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल

सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 कर्मियों ने 108 के जरिए सभी घायलों को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। उपचार कर रही डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने बताया गर्भवती महिला को काफी चोटे लगी हैं लेकिन वह और उनका बच्चा सुरक्षित है तथा दो अन्य घायलों की स्थिति भी खतरे से बाहर है। दुर्घटना कैंटर चालक तसवीर सिंह निवासी पीलीभीत के द्वारा अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई पुलिस नशेड़ी चालक को पड़कर थाने ले आई तथा उसका मेडिकल करवा रही है।

चालक शराब पीकर चला रहा था गाड़ी

वही कैंटर को थाने में खड़ा कर दिया गया है। केंटर में नानकमत्ता क्षेत्र के 11 सिख तीर्थ यात्री सवार थे जो रीठासाहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर वापस नानकमत्ता को लौट रहे थे सिख तीर्थ यात्रियों ने बताया चालक पेप्सी में शराब मिलाकर पी रहा था। जिस कारण उन्हें उसके नशे में होने का पता नहीं चल पाया गनीमत रही नशेड़ी चालक ने किसी खाई में वाहन को नहीं गिराया अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। हालांकि चंपावत पुलिस दावा करती है।

रीठा साहिब में ट्रकों की यात्रा पर है प्रतिबंध

रीठा साहिब को लंबी बसे व ट्रकों को यात्रा के लिए प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उसके बावजूद सिक्ख तीर्थ यात्री ट्रकों में यात्रा कर रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं चंपावत पुलिस की लापरवाही भी नजर आती है। वहीं ऑटो के चालक गंगा नाथ ने बताया वह अपनी गर्भवती बेटी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे तभी नशे में धुत कैंटर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है तथा उन लोगों को भी काफी चोटे आई है।

कुल मिलाकर एक भीषण सड़क हादसा होने से बाल बाल बच गया। मालूम हो कुछ महीने पहले धोन के पास सिख तीर्थ यात्रियों से भरी हुई एक लंबी बस खाई की और लटक गई थी।

ALSO READ: Muzaffarnagar Viral Video: योगी सरकार का बड़ा एक्शन! मुजफ्फरनगर मामले में रद्द होगी स्कूल की मान्यता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox