India News UP (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: मुनिकीरेती के ढालवाला गली नंबर तीन में निर्माणाधीन एक मकान की छत पर काम कर रही महिला मजदूर करंट लगने से झुलस कर नीचे गिर गई। झुलसी हुई हालत में महिला को साथी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती के ढालवाला गली नंबर तीन में राजेंद्र प्रसाद नौटियाल का दो मंजिला मकान निर्माणधीन है। जिसमें ठेकेदार जीतन पंडित के मजदूर काम कर रहे हैं। आज सुबह महिला मजदूर जानकी देवी मकान की छत पर भर पानी को निकालने के लिए गई। इस दौरान छत के पास गुजर रही बिजली की तार से महिला को करंट लग गया। करंट लगते ही महिला झुलस गई और वह छत से नीचे सड़क पर गिर पड़ी। आनन फानन में मजदूर ठेकेदार के साथ मिलकर महिला को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गए।
ALSO READ: UP Crime: पत्नी के घर छोड़ने के बाद नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत चिंताजनक बताई और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मकान बना रहे ठेकेदार ने बताया कि मकान की छत के निकट गुजर रही बिजली के तार को हटाने के लिए पहले से ही मकान मालिक को कहा गया। लेकिन लापरवाही के चलते मकान मालिक ने तार नहीं हटवाई। जिसकी वजह से आज यह हादसा हो गया। उन्होंने इस संबंध में ढालवाला पुलिस चौकी को मकान मालिक की लापरवाही के संबंध में शिकायत दी है। मकान मालिक का कहना है कि मकान से चिपकती हुई बिजली की वायर हादसे का कारण है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…