India News(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: सोमवार सुबह 8:30 के आसपास लोहाघाट खेतीखान रोड में कर्णकरायत से लोहाघाट की ओर आ रही अल्टो कार संख्या यूके 03टीए 1409और चलथी से रेत भरकर कर्णकरायत की ओर जा रहे हैं कैंटर संख्या यूके03सीए 2277के बीच चोढ़ा ढेक के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में अल्टो चालक सूरज कुमार( 18) S/ O ऑफ राजू राम निवासी मल्ला ढेक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया।
दुर्घटना के कारण सड़क पर लगी भारी जाम
घायल का इलाज कर रही डॉक्टर दीक्षा व डॉक्टर करन ने बताया घायल के सिर व छाती में काफी चोटे लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया है। दुर्घटना में अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए अल्टो में सिर्फ चालक सवार था। वहीं दुर्घटना के कारण काफी देर सड़क में जाम लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय युवाओं के सहयोग से अल्टो को हटाकर जाम खोला गया। कोई लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी डेढ़ घंटा जाम में फंसे रहे उनके द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा अस्पताल में घायल का उपचार करने के फोन पर निर्देश दिए गए।