India News UP(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्र नाथ की चल विग्रह डोली शुक्रवार देर शाम को जिला मुख्यालय के गोपीनाथ मंदिर से विधि-विधान और हर्षोल्लास के जयकारों के साथ रुद्रनाथ मंदिर पहुंची। चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
रुद्रनाथ मंदिर जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान शंकर के मुख्य दर्शन होते हैं। इस मंदिर तक पहुंचाने के लिए 22 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। कपाट खुलने को लेकर हकहकूक धारी और स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और मंदिर को फूलों से सजाया गया है।
आज ब्रह्ममुहुर्त में 5:00 बजे विधि विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए जिसके सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने साक्षी बनने के साथ साथ भगवान रूद्रनाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ALSO READ: UP News: “प्रधानमंत्री करते है हिन्दू- मुसलमान” कौशांबी में बोले असदुद्दीन ओवैसी