India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: नाव घाट से आगे गंगा में नहा रहे दिल्ली के 5 पर्यटक पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम अचानक फरिश्ता बनकर सामने आई और गंगा में काफी आगे तक वह चुके 4 पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि बचाए गए पर्यटकों का एक साथी गहरे पानी में लापता हो गया।
डूबने से बचाए गए पर्यटको की पहचान शिवा (20) पुत्र मोहनलाल, विशाल (21) पुत्र सुनील कुमार, शिवम (20) पुत्र प्रेमचंद नागलोई, दिल्ली और प्रतीक (20) पिता प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट के रूप में कराई है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ के जवान रविवार सुबह ब्रह्मपुरी गंगा में डूबे महाराष्ट्र के एक पर्यटक की खोजबीन करते हुए त्रिवेणी घाट की ओर आ रही थी।
इसी बीच दिल्ली के पर्यटक गंगा में डूबते नजर आए टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर 4 पर्यटकों को बचा लिया। लेकिन, एक अन्य साथी अभिषेक 20) पुत्र किशन निवासी दिल्ली गहरे पानी में लापता हो गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, प्रकाश मेहता, सुमित नेगी, रविन्द्र सिंह शामिल है।
ये भी पढ़ें:- Uttarkashi News: बाहरी लोगों के खिलाफ गंगोत्री धाम में गुस्साएं व्यापारी, शनिवार को रखें सभी प्रतिष्ठान बंद