होम / Uttarakhand News: पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Uttarakhand News: पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

• LAST UPDATED : July 13, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज ),Uttarakhand News: चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के छीड़ाबास में एक युवक की पहाड़ी से फिसल कर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। छीड़ावास निवासी  महेंद्र कुमार अपने अन्य साथियों के साथ जानवरों को लेकर जंगल जा रहा था। इस दौरान फिसलन भरे रास्ते में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया।

युवक के शव का पोस्टमार्टम

बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बंतोली के ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल व अन्य ग्रामीणों ने कहा युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। युवक के पिता काफी बुजुर्ग व मां दिव्यांग है। उन्होंने कहा युवक का छोटा भाई कई वर्षों से लापता चल रहा है। युवक किसी प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

ALSO READ:  Anant-Radhika Wedding: चटपटी चाट के साथ रसीली मिठाइयां! शाही शादी में बनारसी स्वाद ने मचाया शाही धूम

पुलिस कर्मियों की मानवता

अब परिवार में कोई भी सदस्य कमाने लायक नहीं बचा है। ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। वही बाराकोट चौकी के पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए युवक के अंतिम संस्कार में अपना आर्थिक सहयोग दिया। जिसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

ALSO READ: भारत में यहां मिला जादुई सांप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox