India News(इंडिया न्यूज़),उत्तरकाशी “Uttarakhand News” : बड़ी खबर उत्तरकाशी से है। जहां विगत रात्रि से लगातार हो रही तेज बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास लगातार लैण्ड स्लाइडिंग हो रही है। जिसके चलते फिलहाल यमुनोत्री धाम आने-जाने वाले यातायात को रोक दिया गया है, तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।
उत्तरकाशी में अचानक मौसम ने करवट बदली है। लगातार दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री धाम में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होते दिख रही है। बता दें, लगातार बारिश के कारण जनपद उत्तरकाशी में डाबरकोट के अलावा अन्य स्थानों ( किसाला, धरासू बैण्ड, बन्दरकोट आदि) पर भी बीच-बीच में लैण्ड स्लाइडिंग हो रही है। उत्तरकाशी पुलिस ने सभी तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया है कि खराब मौसम बारिश में यात्रा न करें। वहीं अनावश्यक जोखिम से बचें और मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करें।
बता दें, रात से गर्जना के साथ-साथ ओले गिर रहे हैं, पहाड़ों में बारिश होने के साथ-साथ ठंड में भी कभी इजाफा हुआ है। गंगोत्री में भारी बरसात के बीच गंगा पुरोहित सभा के द्वारा ठंड से ठिठुर रहे यात्रियों के लिए गरम गरम चाय और झँगुरे की खीर का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। सभी यात्री रेनकोट और छाते के साथ मां गंगा के दर्शन कर रहे हैं और मंदिर समिति का धन्यवाद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में बदलते मौसम पर श्रद्धालुओ से अपील करते हुए कहा है कि यात्रा मार्ग में बर्फबारी और भारी वर्षा हो रही है, जिसको देखते हुए यात्रियों से अनुरोध है की मौसम की जानकारी प्राप्त करलें और उसके बाद ही यात्रा शुरू करें।सीएम ने आगे कहा कि यदि मौसम की वजह से यात्री परेशान होंगे तो यात्रा का संचालन सरकार करा रही सरकार को भी कहीं ना कहीं परेशानी होगी।
Also Read: Uttarakhand News: प्रदेश में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजना के पूरा होने पर संकट