India News (इंडिया न्यूज़),Uttarkashi Breaking: प्रदेश के उत्तरकाशी में मंगलवार के दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के तेज झटका महसूस हुआ। जब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता मापी गई तो भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी थी। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय समेत मनेरी क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसमें जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। प्रदेश का ज्यादातर श्रेत्र भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। जिसके कारण भूकंप की घटनाएं यहा बार बार देखने को मिल रही हैं।