India News UP ( इंडिया न्यूज ), BJP Meeting: रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद राजधानी लखनऊ में पहली कार्यसमिति की बैठक की है। कार्यसमिति की इस बैठक में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए साथ ही उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित भी किया। भारत माता को नमन करने से सीएम योगी ने अपना संबोधन शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत की बधाइयां भी दी साथ ही कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को दिए गए संबोधन में योगी ने कहा, ‘हमने आप सबके सहयोग से यूपी को माफियाओं से मुक्त किया है। उत्तरप्रदेश में अब सुरक्षा है। पहले मोहर्रम में ताजिया के दौरान सड़के खाली हो जाती थी, लेकिन भाजपा जब से सरकार में है मुहर्रम आता है और चला जाता है पता नहीं चलता है’। विपक्ष पर हमलावर होते हुए योगी ने कहा की ताजिया ले जाने के नाम पर घर तोड़ो जाते थे, पुल गिराए जाते थे, पीपल के पेड़ों को काटा जाता था बिजली की तार हटाई जाती थी लेकिन अब मनमानी नहीं चलती है।
Also Read:- UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 5 जिलों के डीएम बदले, अयोध्या के डीएम का तबादला
सम्बोधन में आगे योगी ने कहा की हमने कभी जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया। बिना किसी भेदभाव के 56 लाख गरीबों को मकान दिए हैं। विपक्ष पर वार करते हुए योगी ने कहा कि 2022 के चुनावों में विपक्ष उछल-कूद कर रहा था और नतीजे आते ही वह मारपीट पर उतारू हो गए। तब सबको लगता था कि यूपी को माफिया से मुक्त करना आवश्यक है और आज आप सहयोग से हमने यह कर दिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब वो जनता के मुद्दों के लिए लड़ती थी।
Also Read:- UP Crime: डंडे से पीटकर युवती की हत्या, घर से 50 मीटर दूर ही घटना को दिया अंजाम
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…