India News (इंडिया न्यूज़) Women’s Reservation Bill लखनऊ : Women’s Reservation Bill नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधायक के नाम से महिला आरक्षण विधेयक पेश कर नई संसद भवन में श्री गणेश किया।
जिसका उद्देश्य आधी आबादी की भागीदारी को विस्तार देते हुए 33% आरक्षण देना है। केंद्र सरकार के इस कदम को नारी सशक्तिकरण के रूप में आम समाज देख रहा है। महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने को लेकर बालिकाओं तथा महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जहां आभार व्यक्त किया है।
इसके अलावा हरदोई के श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं व शिक्षकों ने भी महिला आरक्षण विधेयक के लिए आभार जताते हुए कहा है कि इससे महिलाओं को उनका अधिकार मिल सकेगा तथा महिलाएं सशक्त होंगी। श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने पोस्टर के माध्यम से उस पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
Also Read – Jara Hat Ke : आखिर क्यों भैरव बाबा ने ब्रह्मा के पांचवें मुख को अपने नाखूनों से काटा, जानिए पूरी कहानी